Posts

p

Advertisement.

TransHimalaya.in

Everest Helicopter Tour for a day

Book exciting packages at www.transhimalaya.in

DDA AAWASIYA YOJANA 2017 DDA Flat Scheme Apply online

DDA हाउजिंग स्कीम 2017 लॉन्च, 12 हजार 72 फ्लैट्स के लिए कर सकते हैं आवेदन  डीडीए सूत्रों ने बताया कि इसके लिए पहले चरण में पांच लाख ब्रोशर छपवाए जा रहे हैं। इस बार फॉर्म में लगे ब्रोशर की कीमत 200 रुपये रखी गई है। पुरानी हाउजिंग स्कीम-2014 में इसकी कीमत 150 रुपये रखी गई थी। इसमें तमाम टैक्स शामिल कर लिए गए हैं। डीडीए को उम्मीद है कि इस बार उनकी स्कीम के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन आएंगे। पिछली बार करीब 20 लाख आवेदन फॉर्म भरे गए थे। फ्लैट लेने की चाह रखने वालों के लिए इस बार ब्रोशर में ही फ्लैट का इंटरनल डिजाइन भी छापा गया है। उसमें बताया गया है कि आपके फ्लैट में कितनी जगह में किचन, बेडरूम या टॉइलट और ड्रॉइिंग रूम आदि है कौन कर सकता है अप्लाई - देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है वह ऑनलाइन या ऑफलाइन तरह से आवेदन कर सकता है। - आवेदनकर्ता का दिल्ली में कोई प्लॉट या फ्लैट न हो। साथ ही अविवाहित संतान के नाम भी कोई फ्लैट न हो। - एक व्यक्ति एक ही ऐप्लिकेशन भर सकता है। - पति और पत्नी दोनों लोग अप्लाइ कर सकते हैं लेकिन दोनों को फ्लैट मिलने की स्थिति में एक ही फ्लैट मिलेगा। ।