p

Advertisement.

TransHimalaya.in

Everest Helicopter Tour for a day

Book exciting packages at www.transhimalaya.in

DDA AAWASIYA YOJANA 2017 DDA Flat Scheme Apply online

DDA हाउजिंग स्कीम 2017 लॉन्च, 12 हजार 72 फ्लैट्स के लिए कर सकते हैं आवेदन


 डीडीए सूत्रों ने बताया कि इसके लिए पहले चरण में पांच लाख ब्रोशर छपवाए जा रहे हैं। इस बार फॉर्म में लगे ब्रोशर की कीमत 200 रुपये रखी गई है। पुरानी हाउजिंग स्कीम-2014 में इसकी कीमत 150 रुपये रखी गई थी। इसमें तमाम टैक्स शामिल कर लिए गए हैं। डीडीए को उम्मीद है कि इस बार उनकी स्कीम के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन आएंगे। पिछली बार करीब 20 लाख आवेदन फॉर्म भरे गए थे। फ्लैट लेने की चाह रखने वालों के लिए इस बार ब्रोशर में ही फ्लैट का इंटरनल डिजाइन भी छापा गया है। उसमें बताया गया है कि आपके फ्लैट में कितनी जगह में किचन, बेडरूम या टॉइलट और ड्रॉइिंग रूम आदि है

कौन कर सकता है अप्लाई- देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है वह ऑनलाइन या ऑफलाइन तरह से आवेदन कर सकता है।
- आवेदनकर्ता का दिल्ली में कोई प्लॉट या फ्लैट न हो। साथ ही अविवाहित संतान के नाम भी कोई फ्लैट न हो।
- एक व्यक्ति एक ही ऐप्लिकेशन भर सकता है।
- पति और पत्नी दोनों लोग अप्लाइ कर सकते हैं लेकिन दोनों को फ्लैट मिलने की स्थिति में एक ही फ्लैट मिलेगा।


DDA AAWASIYA YOJANA 2017
 will remain open from 30-Jun-2017 to 11-Aug-2017. Applicant can fill Application Form online or offline. To fill the Application Form offline, applicant can collect Brochure/Application Form from the DDA Sale Counter, Vikas Sadan, New Delhi or designated Banks as per Annexure "B" and submit duly filled Application Form to designated bank along with registration amount. To fill the Applicaiton Form online, instructions, brochure and application form are available in website of following banks. Please choose any one website of banks given below:-
   
  Bank Website Link Lists:-
 1.Axis Bank
 2.Central Bank of India
 3.HDFC Bank
 4.Kotak Mahindra Bank
 5.ICICI Bank
 6.IDBI Bank
 7.State Bank of India
 8.Yes Bank

To Apply online for DDA Hosing Scheme do this:



1. Open the Dashboard from following link
https://dda.payu.in/ddasbi/AppForm/AppFormdashboard.aspx


2.
Instructions to fill online form                                  In Hindi
  
 1.Before filling up online application form, applicants are advised to carefully go through the Brochure and instructions. 
 2.The Email ID used for filling up your application must belong to the applicant. Ensure that the Email ID must be valid and functional. There is no scope for changing the Email ID in future. 
 3.Applicant should have completed 18 years of age as on the date of submitting the application. (Please refer to  point (II) of Eligiblity of Brochure) 
 4. Applicant should mention his/her correct PAN No.. The application form without this information shall be considered incomplete and is liable to be rejected (Please refer to point (I) of Other General Conditions of Brochure). 
 5.Before filling up the application form, applicants have to scan and store the following documents as seperate files. The same needs to be uploaded during the filling online application process. 
 a) Applicant Passport size photo which should be in jpg format and not exceed 50kb in size. 
 b) Applicant Signature which should be in jpg format and not exceed 50kb in size. 
 Joint Application must be in blood relation or spouse. In case of Joint Applicant, applicants have to mention the name of Joint Applicant and the relation of the applicant with the joint applicant (that is, if the applicant is husband and the joint applicant is wife, relation column will be filled as WIFE) and also upload the scan image of photograph and signature of joint applicant. (Please refer to point (XII) and (XIII) of Eligiblity of Brochure) 
 c) Applicant's Joint passport size photo which should be in jpg format and not exceed 50kb in size. 
 d) Applicant Joint Signature which should be in jpg format and not exceed 50kb in size. 
 Please ensure that above documents are legible and readable. Applicant/Applicant's Joint should scan his/her signature (on white  paper with Black Ink pen). 
 6. In case of both husband and wife apply seprately, applicants have to mention Application No of the spouse.
(Please refer to point (V) of Eligiblity of Brochure)
 
 7. The fields Red Star (*) marks in online Applicant Form are mandatory and essential to be filled in by the applicant. 
   
 Steps for filling the Registration form, Application Form and making payment 
 Online submission of Application form is available in link "DDA AAWASIYA YOJANA 2017" at website www.dda.org.in . Applicant should read the instructions and brochure carefully before making any entry or selecting options. Applicant should supply the all required details while filling up the online form. 
 There are three steps to complete your application successfully: 
 Step-I.  Registration 
 1.In Part-I, applicant who want to apply will have to register himself/herself by entering basic information like Applicant Name, Date of Birth, PAN No, Mobile No, and Email-Id. Registration Form is available on the left side menu in DDA AAWASIYA YOJANA 2017 website. On submission of details, userid and password will be sent to you automatically through registered email to fill the Application Form. 
 Step-II. Filling personal details, Bank details, address details, selection of category and locations preferences, uploading photo and signature. 
 1.In Part-II, applicant will have to log on by entering userid and password provided through email to access the Application Form. 
 2. On successful logging, application form screen will be displayed for filling along with following options. All options is available on the left side menu in DDA AAWASIYA YOJANA 2017 website. 
 a) Application Form                        : To fill application form 
 b) Change Password                        : To change password 
 c) Log Out                                          : To log out the software 
 3. There are two button on Application Form. One is "Draft Submit" button and other is "Final Submit" button. 
On pressing "Draft Submit" button, application details is saved in draft mode.
On pressing "Final Submit", application Form is submitted final and can not be edited after final submission.
 
 4. Fill the personal details, Bank details, address details, joint applicant details and select the category and locations preferences in the application form. 
 5. Upload the scan image of photograph and signature of applicant and joint applicant (if any). 
 6. At the botton of the page, there is a declaration for the applicant. Applicants are advised to go through the contents of the declaration carefully. 
 7. Select the check box of declaration by clicking on it and then submit the application form in draft submit /final submit mode. 
In draft mode, applicant can edit the application details within three days from the date of first submission of Application Form. 
In final submit mode, applicant can submit the application details final.
 
 8. After submitting application form in draft or final mode, submission screen will be displayed showing Application Form No, Submission Date and Registration Amount for making payment. Following options are also displayed on left size menu : 
 a) Edit Application Form                 : To submit final after edit/update application details 
 b) Print Application Form               : To print filled application details 
 c) Make Payment                             : To make payment 
 d) Change Password                        : To change password 
 e) Log Out                                          : To log out the software 
 Step-III.  Payment of Registration Amount 
 1. Once the Application Form has been submitted final, applicant can not edit application details thereafter but can pay registration amount through Net Banking or by cash through challan. Make Payment option is available on the next screen at the time of submitting the form final and is also available on the left side menu in DDA AAWASIYA YOJANA 2017 website. 
 2. After clicking on Make Payment option, next screen will be displayed with showing application form no, amount and provision of making payment. Applicant has to make payment to complete the process of application form. 
 3. On clicking "Make Payment" button, a next page opens up indicating Application Form No and showing two payment options "NEFT/RTGS" and "Net Banking". 
 4. If applicant selects "NEFT/RTGS" option, applicant has to select bank for generating challan and then submit. Challan will be display in next screen and take printout of challan generated online and deposit registration amount in any bank where his/her account is exist. 
 5. If applicant selects  "Net Banking" option, applicant has to select bank for making payment online through respective bank website. 
 6.At last, after successful completion of your payment process, next page i.e. Acknowledge Slip will be displayed showing payment details. 
 7. There is also provision to take printout the Acknowledge Slip if not printed earlier after payment. This facility is available in "Make Payment" page. 
   
 Note : Applicants are allowed to complete application process (i.e final submission of Application Form and Payment) within three days (72 hours) from the time of first submission of Application Form or 12 midnight of closing of DDA AAWASIYA YOJANA 2017 whichever is earlier.
ऑन लाइन फार्म भरने के लिए अनुदेश                                   In English
  
 1.आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑन लाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व विवरणिका और अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें । 
 2.आपके आवेदन को भरने के लिए उपयोग में लाई गई ई-मेल आई डी आवेदक की ही होनी चाहिए । यह सुनिश्चित कर लें कि ई-मेल आई.डी. वैध हो और काम कर रही हो । भविष्य में ई-मेल आई.डी. में बदलाव की कोई गुंजाइश (स्कोप) नहीं है । 
 3.आवेदन जमा किये जाने की तिथि को, आवेदक 18 वर्ष पूरे कर चुका हो । (कृपया विवरणिका के पात्रता बिंदु (II) का संदर्भ लें ।) 
 4. आवेदक अपने सही पेन नम्बर का उल्लेख करें । इस जानकारी के बिना प्रस्तुत आवेदन-पत्र को अधूरा माना जाएगा और इसे अस्वीकार कर दिया जाएगा । (कृपया विवरणिका की अन्य सामान्य शर्तों के बिंदु (I) को देखें ।) 
 5.आवेदन-पत्र भरने से पहले आवेदक को अलग फाइलों के रूप में निम्नलिखित दस्तावेजों को स्केन और स्टोर करना होगा । ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान इसे अपलोड करने की आवश्यकता होगी । 
 (क) आवेदक की पासपोर्ट आकार की फोटो, जे पी जी फॉर्मेट में होनी चाहिए और उसका साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए । 
 (ख) आवेदक के हस्ताक्षर भी जे पी जी फॉर्मेट में होने चाहिए और उसका साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए । 
 संयुक्त आवेदक रक्त संबंधी होने चाहिए अथवा पति/पत्नी (स्पाउस) होने चाहिए । संयुक्त आवेदक के मामले में, आवेदकों को संयुक्त आवेदक का नाम और संयुक्त आवेदक (अर्थात् यदि आवेदक पति है और संयुक्त आवेदक पत्नी है तो संबंध वाले कॉलम को पत्नी के रूप में भरा जाएगा) के साथ आवेदक के संबंध का उल्लेख करना होगा और संयुक्त आवेदक के फोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन इमेज को भी अपलोड करना होगा । (कृपया विवरणिका के पात्रता बिंदु (XII) और (XIII) देखें । 
 (ग) आवेदक की पासपोर्ट आकार की संयुक्त फोटो, जो जे पी जी फॉर्मेट में होनी चाहिए और उसका साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए । 
 (घ) आवेदक के संयुक्त हस्ताक्षर भी जे पी जी फॉर्मेट में होने चाहिए और उसका साइज 50 केबी से अधिक न हो । 
 कृपया सुनिश्चित कर लें कि उक्त दस्तावेज स्पष्ट और पठनीय हों । आवेदक/संयुक्त आवेदक के अपने हस्ताक्षर (कॉली स्याही वाले पैन से सफेद कागज पर) स्कैन होने चाहिए । 
 6. यदि पति और पत्नी दोनों अलग-अलग आवेदन करते हैं तो आवेदक को पत्नी/पति की आवेदन संख्या का उल्लेख करना होगा । (कृपया विवरणिका के पात्रता बिंदु (V) को देखें ।) 
 7. ऑन लाइन आवेदन फार्म में रेड स्टार (*) मार्क वाली फील्ड को आवेदक द्वारा भरना अनिवार्य और जरूरी है । 
   
 पंजीकरण फार्म, आवेदन फार्म को भरने तथा भुगतान करने के चरण 
 आवेदन फार्म का ऑन लाइन सबमिशन वेबसाइट www.dda.org.in पर लिंक “डीडीए आवासीय योजना 2017” पर उपलब्ध है । आवेदक किसी भी प्रविष्टि को भरने अथवा विकल्प चयन करने से पहले अनुदेशों और विवरणिका को सावधानीपूर्वक पढ़ लें । ऑन लाइन फार्म भरते समय आवेदक को सभी अपेक्षित विवरण देने होंगे । 
 आपके आवेदन के सफलतापूर्वक पूर्ण करने के तीन चरण हैं¬ :- 
 चरण-I पंजीकरण 
 1.भाग- I में, इच्छुक आवेदकों को आवेदक का नाम, जन्म तिथि, पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आई डी जैसी मूल सूचनाओं की प्रविष्टि करके अपने आप को पंजीकृत कराना होगा । पंजीकरण फार्म डीडीए आवासीय योजना 2017 वेबसाइट में बाईं ओर के मैन्यू पर उपलब्ध है । इन विवरणों को प्रस्तुत करने पर आपके पास आवेदन फार्म भरने के लिए पंजीकृत ई मेल के माध्यम से यूजर आई डी और पासवर्ड अपने आप भेजा जाएगा । 
 चरण- II व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, पते का विवरण, श्रेणी और स्थान- वरीयता चयन को भरना एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना 
 1.भाग- II में, आवेदक को आवेदन फार्म भरने के लिए उसे ई-मेल द्वारा भेजी गई यूजर आई डी और पासवर्ड की प्रविष्टि करके लॉग ऑन करना होगा । 
 2. सफलतापूर्वक लॉगिंग होने पर निम्नलिखित विकल्पों के साथ आवेदन फार्म भरने के लिए फार्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । डी.डी.ए.आवासीय योजना 2017 वेबसाइट में लैफ्टसाइड मैन्यू पर सभी विकल्प उपलब्ध हैं :- 
 (क) आवेदन फार्म                               : आवेदन फार्म भरने के लिए 
 (ख) चेंज पास वर्ड                                : पासवर्ड बदलने के लिए 
 (ग) लॉग आउट                                   : सॉफ्टवेयर से लॉग आउट करना 
 3. आवेदन फार्म पर दो बटन हैं । पहला “ड्राफ्ट सबमिट” बटन है और दूसरा “फाइनल सबमिट” बटन है । “ड्राफ्ट सबमिट” बटन दबाने पर आवेदन का विवरण ड्राफ्ट मोड में सुरक्षित हो जाएगा । “फाइनल सबमिट” बटन दबाने पर आवेदन फार्म अंतिम रूप से जमा हो जाएगा तथा फाइनल सबमिशन के बाद इसमें परिवर्तन नहीं हो सकता । 
 4. व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, पता विवरण, संयुक्त आवेदकों का विवरण भरें और आवेदन फार्म में श्रेणी तथा स्थान की वरीयताओं का चयन करें । 
 5. आवेदक एवं संयुक्त आवेदक (यदि कोई हो) का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो अपलोड करें । 
 6. पेज के नीचे आवेदक के लिए एक घोषणा दी गई है । आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे घोषणा में निर्दिष्ट बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें । 
 7. घोषणा के चैक बॉक्स का चयन कर उस पर क्लिक करें और उसके बाद ड्राफ्ट सबमिट/फाइल सबमिट मोड में आवेदन फार्म को सबमिट करें । 
आवेदक ड्राफ्ट मोड में, आवेदन फार्म के प्रथम सबमिशन की तिथि से तीन दिनों के अंदर आवेदन विवरणों में परिवर्तन कर सकता है । 
आवेदक फाइनल सबमिट मोड में आवेदन विवरणों को अंतिम तौर पर सबमिट कर सकता है ।
 
 8. ड्राफ्ट अथवा फाइनल मोड़ में आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद सबमिशन स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें आवेदन फार्म संख्या सबमिशन तिथि और भुगतान करने के लिए पंजीकरण राशि प्रदर्शित होगी । बाई ओर के मैनू में निम्नलिखित विकल्प भी प्रदर्शित होंगेः- 
 (क) एडिट एप्लिकेशन फार्म                 : आवेदन विवरण में परिवर्तन/अद्यतन के बाद फाइनल सबमिट के लिए । 
 (ख) प्रिंट एप्लिकेशन फार्म                    : भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट लेना 
 (ग) मेक पेमेंट                                        : भुगतान करने के लिए 
 (घ) चेंज पासवर्ड                                    : पासवर्ड बदलने के लिए 
 (ङ) लॉग आउट                                     : सॉफ्टवेयर से लॉग आउट करना 
 चरण-III पंजीकरण राशि का भुगतान 
 1. एक बार आवेदन फार्म के अंतिम रूप से सबमिट हो जाने पर आवेदक उसके बाद आवेदन विवरणों में परिवर्तन नहीं कर सकता है लेकिन नेट बैंकिंग द्वारा अथवा चालान द्वारा नकद रूप से पंजीकरण राशि का भुगतान कर सकता है । अंतिम रूप से फार्म सबमिट करते समय अगली स्क्रीन पर मेक पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है और यह विकल्प डीडीए आवासीय योजना 2017 वेबसाइट में लेफ्टसाइड मैनू पर भी उपलब्ध होगा । 
 2. मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें आवेदन फार्म संख्या, राशि और भुगतान करने का प्रावधान दिया होगा । आवेदन फार्म की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदक को भुगतान करना होगा । 
 3. “मेक पेमेंट” बटन को क्लिक करने पर एक अगला पेज खुलेगा जिसमें आवेदन फार्म संख्या अंकित होगी तथा “एन ई एफ टी / आर टी जी एस” और “नेट बैंकिंग” दो भुगतान विकल्प दिए होंगे । 
 4. यदि आवेदक “एन ई एफ टी/आर टी जी एस विकल्प का चयन करता है तो आवेदक को बैंक चालान सृजित करने के लिए बैंक का चयन करना होगा और उसके बाद सबमिट करना होगा । अगली स्क्रीन पर चालान प्रदर्शित होगा और ऑन लाइन सृजित चालान का प्रिंट लें तथा किसी भी ऐसे बैंक में पंजीकरण राशि जमा करवाएं जहाँ उसका खाता है । 
 5. यदि आवेदक “नेट बैंकिंग” विकल्प का चयन करता है तो आवेदक को संबंधित बैंक की वेबसाइट द्वारा ऑन लाइन भुगतान करने के लिए बैंक का चयन करना होगा । 
 6.अंत में आपकी भुगतान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक समापन के बाद, अगला पेज अर्थात् भुगतान विवरण को दर्शाने वाली पावती पर्ची प्रदर्शित होगी । 
 7. इस प्रक्रिया में उस स्थिति में भी पावती पर्ची का प्रिंट लेने का प्रावधान है जब भुगतान के बाद पहले पावती पर्ची प्रिंट न हुई हो । यह सुविधा “मेक पेमेंट” पेज पर उपलब्ध है । 
   
 नोटः- आवेदकों को आवेदन फार्म के प्रथम सबमिशन की तिथि से तीन दिन (72 घंटे) अथवा डी.डी.ए. आवासीय योजना 2017 की समापन की अर्ध रात्रि (12.00 बजे), जो भी पहले हो, के अंदर आवेदन प्रक्रिया (अर्थात् आवेदन फार्म और भुगतान का फाइनल सबमिशन) को पूर्ण करने की अनुमति दी जाती है ।

Comments